नाम वार्स - तीन
तीन घंटन के बाद, मधु उठ गया. वह बिस्तर पर था और अलिएंस इधर-उधर क्खादय थे. एक अलिएँ ने कहा
*यह अलिएँ भाषा का अन्नुवाद*
"नमस्ते. मेरा नाम जॉन स्मिथ है. हम मार्स की दुनिया से है. हमारे जग में बहुत लोग है और अधिक ज़मीन के लिए एअर्थ पर आक्रमण कर रहे है"
"क्या?" मधु ने बोला
"हाँ. हम देख रहे है की तुम लोग कितने अच्छे है, युद्ध में."
मधु चुप रहा
"तुम्हारा नाम क्या है?"
मधु ने कहा " मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी"
शान में अलिएंस डर गए. उन्होने इतना पागल नाम कभी नही सुना था!
जॉन स्मिथ ने कालीन जोन्स से बोला "ये लोग पागल है. इतना लंबा नाम कैसे याद करते है?"
अलिएंस मधु को छोड़कर जल्दी से चले गया. इस तरह मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी ने दुनिया दो बचाया!