Tuesday, April 29, 2008

क्रिकेट

यह क्रिकेट सीरीज़ भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच मई बहुत अच्छा था. सबसे अच्छा चीज़ था की हमने १ - १ द्रव किया.

यह अच्छा ख़बर था, पर यह कहल माय कुछ अनोखा था. भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने तीन सौ रुंस बना दिया. येः बहुत बड़ा उप्लाबिध है क्योंज्की तीन सौ रन बनाना मुश्किल है.

सहवाग ने कुछ और किया जो कभी नही हुआ है. तीन सौ रन बनाया, पर तीन सौ बल्ल्स के कम में बनाया.

यह एक बहुत बदिया चीज़ है. मेरी आशा है की ये अगले बार हो जाए ताकि बहरत क्रिकेट में जीत जाए!

Tuesday, April 08, 2008

नाम वार्स - तीन

तीन घंटन के बाद, मधु उठ गया. वह बिस्तर पर था और अलिएंस इधर-उधर क्खादय थे. एक अलिएँ ने कहा
                  
*यह अलिएँ भाषा का अन्नुवाद*

"नमस्ते. मेरा नाम जॉन स्मिथ है. हम मार्स की दुनिया से है. हमारे जग में बहुत लोग है और अधिक ज़मीन के लिए एअर्थ पर आक्रमण कर रहे है"

"क्या?" मधु ने बोला

"हाँ. हम देख रहे है की तुम लोग कितने अच्छे है, युद्ध में."

मधु चुप रहा

"तुम्हारा नाम क्या है?"

मधु ने कहा " मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी"

शान में अलिएंस डर गए. उन्होने इतना पागल नाम कभी नही सुना था!

जॉन स्मिथ ने कालीन जोन्स से बोला "ये लोग पागल है. इतना लंबा नाम कैसे याद करते है?"

अलिएंस मधु को छोड़कर जल्दी से चले गया. इस तरह मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी ने दुनिया दो बचाया!




नाम वार्स - दो

आशीर्वाद या शाप?

कई दिन बाद पात्शाला में एक नया अध्यापक आया. वे नाम पुन्च्ने लगे. जब मधु का नाम आया, वे ज़ोर-से हँसने लगे - "मधु-क्या? बकवास नाम!"

मधु बहुत गुस्सा एवं उदास था. वह घर गया और घंटा के लिए रोते रहा.

रात को, जब सब सो रहे थे, वह्बहर गया. मधु को ज़िंदगी से गुस्सा था. घर के ऊपर चदकर, कूदने के लिए तैयार हो रहा था.

अचानक एक उ.फ.ओ आस्मान में आया. जल्दी से उ.फ.ओ नीचे आया और दो अलिएंस बाहर आया.

मधु को उठाकर, वापस उ.फ.ओ में गया.

पार्ट दो का अंत

बहुत बहुत अजीब

एक दिन, एक लड़का सड़क पर चल रहा था. उसका नाम मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी था. उसका नाम इतना लंबा था की आसानी के लिए या लिखने के लिए, उसका नाम मधु है.

मधु का नाम एक बड़ी मुसीबत था. दिन-रात लोग हस्ती थे. वे हमेशा पुच्तय थे - "तेरा नाम इतना लंबा क्यों है?"

उसने नाम को छोटा करने की कोशिश भी किया. लोग ज़्यादा हँसने लगे. "हा हा. मधु लड़की का नाम है!"

लोग के अलावे, मधु को और भी परशानियाँ भी थी. मधु का नाम परीक्षा और फोरम्स के लिए बहुत बड़ा था. जब वह सोच्सर खेलता, टीम के लिए, उसका नाम कमीज़ के पीछे उचित नहीं लगता.

मधु की मुसिब्बतय बहुत अजीब थी. उसके माता-पिता के नाम प्रेमा एवं राम थे. भाई का नाम भी नवीन था. पर मधुमितसेन्गुप्तजयन्थिरमस्वम्य्पपत्वदम् रंदापोलिचिम्पमागंराव रेड्डी कहाँ से आया?

क्या मधु का नाम एक आशीर्वाद है या शाप?

पार्ट दो में देखो!